प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है। इस भव्य आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए हैं। देहरादून से साधारण और वॉल्वो बस सेवाओं की शुरुआत की गई है, जो महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के सफर को सुगम बनाएंगी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दो विशेष बस सेवाएं शुरू की हैं। ये बसें देहरादून से हरिद्वार, लखनऊ और रायबरेली होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगी। उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने आज इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विशेष बसों में एक बस साधारण होगी, जो रोजाना सुबह 10 बजे, जबकि दूसरी बस सुपर डीलक्स वॉल्वो है जो रोजाना शाम पांच बजे दून आइएसबीटी से संचालित होगी। वॉल्वो बस में दून से प्रयागराज तक का किराया 2279 रुपये, जबकि साधारण बस में 1160 रुपये प्रति यात्री रहेगा। वॉल्वो बस की यात्रा करीब 16 घंटे में जबकि साधारण बस करीब 18 से 19 घंटे में अपनी यात्रा तय करेगी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे भव्य महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन सचिव को देहरादून-हरिद्वार से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा चलाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में आज शुक्रवार से परिवहन निगम प्रयागराज के लिए दून से दो विशेष बस सेवा शुरू करने जा रहा है।
ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने बताया कि देहरादून आइएसबीटी से संचालित यह दोनों बसें हरिद्वार, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली होकर प्रयागराज पहुंचेगी। बसों का देहरादून से प्रयागराज तक का किराया निर्धारित कर दिया गया है। यह बस एक तरफ से करीब 800 किमी की दूरी तय करेगी।